अलीगढ़:- जल भराव गंदगी से,अल्पसंख्यक का जीना हुआ मुश्किल लोगों ने किया विरोध

अलीगढ़:- जल भराव गंदगी से,अल्पसंख्यक का जीना हुआ मुश्किल लोगों ने किया विरोध
अलीगढ़:- जल भराव गंदगी से,अल्पसंख्यक का जीना हुआ मुश्किल लोगों ने किया विरोध

अलीगढ़ :- बाजना रोड स्थित गौमत गांव में अल्पसंख्यक की बस्ती में जल भराव तथा कीचड़ से लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है। जिसकी शिकायत अल्पसंख्यक लोगों ने खैर एसडीएम को लिखित शिकायत देकर इस गंदगी तथा जल भराव से निजात पाने के लिए प्रार्थना पत्र भी काफी दिन पहले दिया था। लेकिन उसके बाद भी। आज तक कोई भी। सुझाव नहीं निकल गया जिससे लोगों मेंग्राम प्रधान के खिलाफ फिर आज एसडीएम खैर को ज्ञापन देंगे। तथा अपनी बस्ती को स्वच्छ करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

जहां उत्तर प्रदेश सरकार लगातार स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपया खर्च कर रही है। तो वहीं पर जिले पर बैठे आला अधिकारी इसे बेखबर है। इतना तो जब है। कि गौमत गांव खैर तहसील से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है। आने जाने वाले अधिकारियों भी यहां से गुजरते हैं। लेकिन नजर अंदाज करते हुए। साफ चले जाते हैं। एक ऐसा ही मामला आपको बताते चले। की अलीगढ़ से बजाना जाने वाले रोड पर गौमत कस्बा स्थित है। तथा काफी संख्या में इसमें अल्पसंख्यकलोग तथाअन्य लोगों की बस्ती में लगभग हजारों की संख्या में लोग निवास करते है। अधिक संख्या अल्पसंख्यक समाज की है। यहां पर अल्पसंख्यक समाज ने अनेक बार एसडीएम खैर तथा ग्राम प्रधान को अनेक बार लिखित शिकायत दी है। इसके बावजूद भी अल्पसंख्यक बस्तियों में जल-भराव तथा गंदगी से दुर्गंध आने लगी है। जिसके कारण लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ फिर से आज नाराज की जाहिर की है। तथा एसडीएम खैर को ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रार्थना पत्र देने के भी बात की है।

अनीस ग्रामीण
 ने बताया। कि यहां पर जल भराव सेलोगों में बीमारी भी फैल रही है। तथा आने जाने वालों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं। जिसकी शिकायत हमने अनेक बार ग्राम प्रधान से भी की है। तथा उनको लिखित शिकायत विधि है। इसके बाद भी केवल आश्वासन देने के बाद संज्ञान नहीं लेते नजर आ रहे। जिससे हम लोग परेशान होकर आज एसडीएम खैर को लिखित शिकायत देंगे जिसे हमने आज विरोध भी किया है। वही मेहरबान ग्रामीण ने बताया। कि यहां पर लेखपाल सहित प्रधान भी मौजूद रहे थे। लेकिन देख कर वापस चले गए जिससे आज तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है।