चले "अक्षत" अयोध्या से, गांव गांव में जाने को। रामलला मंदिर विराजेंगे, बता दो दुनियाँ वालो को।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। जिलामंत्री विश्व हिन्दू परिषद् शिवांग गुप्ता ने जानकारी दी कि 1989 में अयोध्या से 'श्री रामशिला' गांव-गांव गईं थीं। 5 नवंबर 2023 को आयोध्या से पूजित अक्षत देश देश के सभी प्रांतों के कार्यकर्ताओं को सौंप दिए है। विश्व हिन्दू परिषद् के आगरा प्रांत कार्यालय पर हवन पूजा कर नवंबर माह के अंत तक पूजित अक्षत एटा आयेंगे।1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 के मध्य संघ परिवार के साथ विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्त्ता एटा के 500 गांवों में प्रत्येक हिन्दू परिवार को पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर का चित्र और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व मंदिर की जानकारी लिखा हस्त पत्रक पंहुचाएंगे।22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने गांव/मोहल्ले के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया जायेगा।