कैलाशगंज में हुआ माँ भगवती का जागरण एवं विशाल भण्डारा

कैलाशगंज में हुआ माँ भगवती का जागरण एवं विशाल भण्डारा

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। स्थानीय मौहल्ला कैलाशगंज, कैलाश मन्दिर के बराबर निवासी सुश्री संध्या भारती एडवोकेट, सहा0 जिला शासकीय अधिवक्ता के निवास स्थान पर माँ भगवती का जगराता एवं विशाल भण्डारे का आयोजन दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को किया गया। जगराते में जय भवानी ज्योति प्रचण्ड सेवा संस्थान के कलाकारों द्वारा माता रानी की भेंटे सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया पूरी रात भक्तगण माता रानी की भेंटों पर झूमते रहे तथा जगराता कराने के लिये जगराते की आयोजक संध्या भारती एडवोकेट सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता को बधाई देते रहे। माता रानी के जगराते में श्री नीरज गुप्ता, सुशील गुप्ता, गौरव गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, निखिल शर्मा, डा0 अनुज शर्मा, डा0 अजीत शर्मा, संजीव शर्मा, दिलीप शर्मा, पियूष गुप्ता, नगर पालिका परिषद के चैयरमेन के सुपुत्र प्रशान्त गुप्ता, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता (पम्मू) इस्पेलर वालें। एटा के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सक्सैना, आगरा के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सन्यासी, बृजेश भारती, राम भारती, श्याम भारती, रीतू भारती, श्रीमती रजनी, शिव कुमार गुप्ता, प्रेम शंकर वार्ष्णेय उर्फ मामा बिजली वाले। आशीष कुदेशिया एडवोकेट, डा0 अंकित कुदेशिया, विभागाध्यक्ष बी0बी0ए0 जे0एल0एन0 कालेज, एटा, नवनीत सक्सेना, अनादि विजय (नन्ना) मुस्कान कलर लैब, कु0 प्रज्ञा गुप्ता एडवोकेट, अजीत कुमार, मुकेश योगी, धीरज वर्मा, महेश वर्मा, श्रीमती राधा श्रीवास्तव, श्रीमती रूवी श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे माता रानी के भण्डारे में भी अनेकों प्रतिष्ठित व्यक्तियो, निकटतम सम्बन्धियों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने उपस्थित होकर भोज के रूप में भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। विशाल भण्डारे की कमान नीरज गुप्ता ने अपने साथियों के साथ काफी सुद्रण से संभाली। दैनिक प्रकाश परिवार भण्डारा एवं माता रानी का जगराता की आयोजक संध्या भारती एडवोकेट की दीर्घायु कामना करता है।