संवैधानिक नियमों का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें अधिकारी : डॉ. मान सिंह

विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति के सभापति ने चित्रकूट में की समीक्षा बैठक
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति के सभापति डॉ. मान सिंह यादव ने शुक्रवार को जनपद चित्रकूट का दौरा किया। कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और संवैधानिक नियमों के अक्षरश: पालन पर जोर दिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. मान सिंह यादव ने कहा कि विधायी समाधिकार समिति राज्य विधानमंडल की महत्वपूर्ण संस्था है, जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न समितियों के माध्यम से प्रस्तुत दिशा-निर्देशों और प्रस्तावों का संविधान सम्मत क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्यों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों, आवेदनों व जनहित के मुद्दों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित हों शिलापट्ट पर
सभापति ने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण परियोजनाओं के लोकार्पण के समय लगाए जाने वाले शिलापट्टों पर संबंधित जनप्रतिनिधियों के नाम अनिवार्य रूप से अंकित किए जाएं। इस व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विधायी समितियां लघु सदन के रूप में कार्य करती हैं, जिनका दायित्व है कि संविधान में निहित प्रावधानों और नियमों का प्रभावी कार्यान्वयन हो। अधिकारी न केवल दिशा-निर्देशों का पालन करें, बल्कि जनप्रतिनिधियों को कार्रवाई की प्रगति से भी अवगत कराएं।
जिलाधिकारी ने दिया भरोसा
बैठक में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी. एन. ने आश्वस्त किया कि समिति द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जनहित में विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से अमल में लाया जाएगा।
अधिकारियों ने रखी रिपोर्ट
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने बीते तीन वर्षों में प्राप्त प्रस्तावों और आवेदनों पर की गई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट सभापति के समक्ष प्रस्तुत की।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, समिति के उप सचिव संजय कुमार अग्रहरि, समीक्षा अधिकारी विवेक सिंह, प्रतिवेदक अभय सिंह, अपर निजी सचिव अंकुर रावत, सदर विधायक प्रतिनिधि अनिल प्रधान, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम, सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी, डीआरडीए परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी.के. शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।