जुआ खेलते हुए 08 जुआरी कोतवाली देहात पुलिस ने किए गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। कोतवाली देहात पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 08 जुआरी किए गिरफ्तार, मौके से 33,000 रुपये, 05 गड्डी ताश पत्ते, 05 कार व 03 मोटर साइकिल बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में जुआ तथा सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 17.10.23 को समय करीब 21.00 बजे थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगला डूंडा से गंज रोड पर जाने वाले बंबे के रास्ते पर बाग में 08 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। जबकि कुछ अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए हैं। मौके से नकद 33,000 रुपये व 05 गड्डी ताश के पत्ते व 05 कार व 03 मो0सा0 बरामद हुई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.कुलदीप पुत्र सत्यपाल निवासी सुभाष नगर थाना अमापुर जिला कासगंज।
2. महेन्द्र पुत्र प्रेमराज निवासी दरुआपुर थाना कासगंज कोतवाली जिला कासगंज
3. रजत कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी ककरैट थाना पटियाली जिला कासगंज
4. नरेन पुत्र तारासिंह निवासी मौ0 मोहन साहवर गेट थाना कासगंज जिला कासगंज
5. विरेन्द्र पुत्र हाकिम सिंह निवासी फतेहपुर उर्फ उम्मेदपुर थाना कोतवाली देहात एटा
6. विनोद कुमार पुत्र मान सिंह बाबा निवासी नंगला समल थाना कोतवाली देहात एटा
7. अजय पुत्र बनवारी लाल निवासी शान्तिनगर नंगला पोता थाना कोतवाली नगर एटा
8. पूरन सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी श्रीकर्रा थाना कोतवाली देहात एटा
बरामदगी-
1. 33,000 रुपये व 05 गड्डी ताश के पत्ते
2. स्विफ्ट डिजायर कार न0 यू0पी0 87 एफ0 4748
3.स्विफ्ट कार एच0आर0 55 ए0ई0 7154
4. स्विफ्ट डिजायर कार यू0पी0 87 क्यू0 4692 व
5. वेगनार कार सं0 यू0पी0 83 डब्लू 8493
6. बोलेरो कार यू0पी0 87 जे0 1062
7. सुपर स्पेलन्डर मो0सा0 यू0पी0 87 एच 7624
8.स्पलेन्डर प्लस मो0सा0 यू0पी0 82 एफ 7435
9. बुलेट मो0सा0 सं0 यू0पी0 24 बी 8469
पंजीकृत मुकदमा
1. मु0अ0स0 485/2023 धारा 13 जी एक्ट जुआ थाना कोतवाली देहात एटा ।