सड़क हादसा पीड़ितों को दिलाया गया 3.02 करोड़ रुपया का मुआवजा।

सड़क हादसा पीड़ितों को दिलाया गया 3.02 करोड़ रुपया का मुआवजा।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

पूर्व अवार्ड राशियों में याचियों को कराया 2.73 करोड़ रुपया भुगतान।

एटा। शनिवार को जनपद न्यायालय में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकरण अधिकरण ने सड़क हादसा पीड़ितों को 3.02 करोड़ रुपया मुआवजा राशि बीमा कंपनियों से दिलाई। अधिकरण में लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों के निस्तारण के लिए पीठासीन अधिकारी के साथ समूचा स्टाफ जुटा रहा। सड़क हादसों में मुआवजा हेतु 85 तथा नाबालिगों के संबंध में जमा एफडीआर पाने हेतु 90 मामलों को निस्तारण के लिए चिंहित किया गया। जिसमें सड़क हादसे के 56 मामलों का सुलह से निस्तारण हुआ। जिस पर बीमा कंपनियों को पीड़ितों को 3.02 करोड़ रूपया देने का निर्देश दिया गया। वहीं एफडीआर के 89 मामलों का निपटारा हुआ। जिसमें 2.73 करोड़ रुपया बैंकों से याचियों को रिलीज कराया गया। पीठासीन अधिकारी अहमद उल्ला,खां ने सभी पक्षों को बताया कि सुलह के मार्ग सर्वोत्तम होता है। इस मामले में पीठासीन अधिकारी के साथ पेशकार मुकेश वर्मा, स्टेनों ओमेंद्र पाल, लेखाकार नाजिम अली का योगदान सराहनीय रहा। इस मौके पर काफी संख्या में अधिवक्ता, बीमा कंपनी के अधिकारी एवं याचीगण मौजूद रहे।