जिला बार एसो के कार्यक्रम में कृषक मसीहा चौ चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग

••जयंती की पूर्व संध्या पर यज्ञ, माल्यार्पण व गोष्ठी आयोजित

जिला बार एसो के कार्यक्रम में कृषक मसीहा चौ चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग

ब्यूरो डॉ योगेश‌ कौशिक

बागपत। पूर्व प्रधान मंत्री स्व चौ चरणसिंह की जयन्ती की पूर्व संध्या पर जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में कचहरी प्रांगण में बृहत् यज्ञ का आयोजन किया गया तथा किसान मसीहा को अधिवक्ताओं द्वारा भावपूर्ण श्रद्धा सुमन भेंट किए गए।इस दौरान उनके महान कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारत रत्न दिये जाने की मांग भी की गयी। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गडगडाहट के बीच हाथ उठा कर उन्हें भारत रत्न दिये जाने का प्रस्ताव  पास किया गया। 

इस अवसर पर नगरपालिका परिषद् बागपत चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट व निवाडा के प्रधान हसरत,मा शिवदत्त आर्य आदि विशिष्ट अतिथियों को शाल ओढा कर सम्मानित किया गया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार तोमर एडवोकेट  की अध्यक्षता तथा महामंत्री एड कपिल कुमार डेढा के संचालन में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने किसान हित में उनके द्वारा किए गये ऐतिहासिक कार्यो की चर्चा करते हुए  चौधरी साहब को गांव, गरीब, किसान व खेत खलिहान में काम करने वालो की आवाज बताते हुए कहा कि, उन्होंने जमीन से जुड़े लोगों को सत्ता की दहलीज तक पहुंचाया।  उनके स्वप्नों के भारत के निर्माण की दिशा में काम करने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर जिला बार एसो के अध्यक्ष रामकुमार तोमर ,महामंत्री कपिल कुमार डेढा व उनकी कार्य कारिणी द्वारा बागपत पालिका चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट तथा निवाडा गांव के प्रधान हसरत व मा शिवदत्त आर्य को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र आर्य व मा शिवदत्त आर्य के ब्रह्मत्व में यज्ञ सम्पन्न हुआ जिसमें जिला बार अध्यक्ष रामकुमार तोमर, महामन्त्री कपिल कुमार डेढा, पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह तोमर, नरेन्द्र पाल शर्मा,रामपाल सिंह नेहरा, सोमेन्द्र ढाका,शशि कान्त वत्स श्योवीर तोमर,  राशिद तस्लीम, सौदान राठी,रवीन्द्र राठी, सत्येन्द्र खोखर,भूपेन्द्र शर्मा,,  नरेन्द्र मान, आजाद धामा, संजय पंवार, नरेन्द्र पंवार, हरेन्द्र तोमर, ओमपाल तोमर,खलील अहमद, संजय गौड, बिजेन्द्र तोमर, अजित सिंह, धर्मेन्द्र काठा, योगेन्द्र कुमार,प्रवेश दीक्षित, रश्मि नैन, अर्जुन गिरि, सुभाष तोमर,  योगेन्द्र शर्मा, प्रियंका आर्या, लोकेन्दर तोमर, विजयश्री आदि उपस्थित रहे।