मऊ(चित्रकूट)-खण्ड विकास अधिकारी ने किया गौशालाओं का निरीक्षण।

मऊ(चित्रकूट)-खण्ड विकास अधिकारी ने किया गौशालाओं का निरीक्षण।

मऊ, चित्रकूट: ठण्ड के मौसम में गौशालाओं में गौवंश की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए मऊ के खण्ड विकास अधिकारी ने कई ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। जिसमें उन्होंने गौवंश के बेहतर संरक्षण के निर्देश दिए। 

     मऊ के खण्ड विकास अधिकारी रामजी मिश्रा ने विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत छिवलहा, कलचिहा व गुईयां खुर्द की गौशालाओं का निरीक्षण रात्रि में किया। रात 6 से 8 बजे के मध्य हुए इन गौशालाओं के निरीक्षण में गौवंश को शीतलहर से बचाने के लिए तिरपाल लगा हुआ पाया गया। छिवलहा की गौशाला में अलाव जलता हुआ पाया गया। शेष गौशालाओं में निरीक्षण समिति ने मौके पर पहुंचकर अलाव जलवाए। साथ ही ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देश दिए कि छोटे गौवंश को ठण्ड से बचाने के लिए बोरों का प्रयोग करें। साथ ही चैकीदार रात्रि में देखरेख करते रहें। साथ ही बीमार गौवंश के सम्बन्ध में पशु चिकित्सकों को सूचना दें, जिससे कोई भी अनहोनी न हो। गौवंश के भोजन का बेहतर इंतजाम रखें। इसमें लापरवाही मिलने पर सम्बन्धित प्रधान और सचिव के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। गौशाला में रजिस्टर अवश्य रखें। गौशाला के निरीक्षण में कोई भी अधिकारी आकर रजिस्टर की जांच कर सकता है। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता पाई गयी है। विकास खण्ड की सभी 56 ग्राम पंचायतों के अन्ना गौवंश को गौशालाओं में समुचित व्यवस्थाओं के साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं।