दो भाइयों पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा बिलोपुरा निवासी दो सगे भाइयों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। दोनों भाइयो के विरुद्ध जनपद के कई थानो मे मुकदमे पंजीकृत होने पर कार्रवाई की गई।
बिलोपुरा निवासी दो सगे भाइयो द्वारा रुपयों को दोगुना करने के लिए गांव के ही कई लोगो सहित बागपत व हरियाणा के लोगो के साथ ठगी की गई थी। वहीं करोड़ो की ठगी करने वाले दोनों भाइयो पर जनपद के कई थानों में भी मुकदमे पंजीकृत हैं। सचिन व विनोद पुत्र ब्रजपाल निवासी बिलोचपुरा पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। फिलहाल दोनों भाई धोखाधड़ी के मामले मे जेल में हैं।
गाव मे ही घूमते हुए पकडा जिला बदर , भेजा जेल
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। सिंघावली अहीर पुलिस ने डोला में चेकिंग के दौरान छ महीने के लिए किये गये जिला बदर को पकड़ा। पुलिस ने पकड़े जिला बदर को न्यायालय मे पेश किया।
डोला गाव निवासी कृष्णपाल पुत्र हुक्मे को दिसंबर माह मे छ महीने के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई थी। रविवार को डोला पुलिस ने चेकिंग के दौरान जिला बदर हुए कृष्णपाल को पकड़ लिया। पकड़े गये जिला बदर को कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।