कांग्रेस नेता और उनके भतीजे की हत्या, हत्यारोपी पिता-पुत्र को आजीवन कारावास।
चित्रकूट: जिले के प्रसिद्धपुर गांव में तालाब से अवैध कब्जा हटाने को लेकर हुए विवाद में कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह और उनके भतीजे शुभम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। न्यायालय ने इस जघन्य हत्या के मामले में दोषी पिता-पुत्र, कमलेश रैकवार और राहुल रैकवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोनों को अर्थदण्ड भी लगाया गया है।
मामला 29 दिसम्बर 2020 का है, जब अशोक कुमार सिंह ने गांव में हो रहे सरकारी कामकाज के दौरान तालाब में अवैध कब्जे के खिलाफ आवाज उठाई थी। इस पर कमलेश रैकवार के साथ उनका विवाद हुआ था। रात को जब अशोक और शुभम घर लौट रहे थे, तो कमलेश ने अपनी लाइसेंसी राइफल से उन पर गोली चला दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। दोषी पिता-पुत्र को आजीवन कारावास के साथ-साथ क्रमशः 11,000 रुपये और 10,500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
यह घटना न केवल एक परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी है, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास को भी हिला देती है। न्यायालय का फैसला इस मामले में न्याय की जीत के रूप में देखा जा रहा है।