विद्या भवन में मोदी हाऊस बना चैम्पियन
खेकड़ा।कस्बे के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में चल रहे खेल महोत्सव का शनिवार को विधिवत् समापन हो गया। मोदी हाउस ओवर आल प्रदर्शन के आधार पर चैंपियन घोषित किया गया।
क्रिकेट के सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में मोदी हाऊस ने कावेरी हाऊस को आठ विकेट से हराकर मैच जीता। सौ मीटर और दौ सौ मीटर की फाइनल दौड़ में मोदी हाऊस के रमन और मयंक ने गोल्ड मेडल जीता।सिल्वर मेडल आजाद हाऊस के लकी व सौरभ ने और कांस्य पदक लता हाऊस के राकेश व हरीश ने जीता। बैडमिंटन प्रतियोगिता में मोदी हाऊस का विकास प्रथम, लवली द्वितीय और नेहरू हाऊस के मनोज यादव ने तृतीय, जूनियर वर्ग में पवन पहले, इशांत दूसरे और नवीन तीसरे, ऊंची कूद प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अमन पहले डुग्गू जैन दूसरे और सोनू तीसरे, जूनियर वर्ग में अजित पहले, बिंदु दूसरे और कमल तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल अनीता शर्मा, जयकुमार शर्मा, सुनील कुमार, समाज सेवी अनुज कौशिक, अंकुर गौड़, दीपक गोला, सलीम मलिक सहित स्कूल के सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।