होली चाइल्ड एकेडमी में हुआ मातृ पितृ पूजन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।होली चाइल्ड एकेडमी में मातृ पितृ पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के माता-पिता ने स्कूल परिसर में एकत्रित होकर उत्साह पूर्वक सम्मान का भाव वाणी और व्यवहार में एकाकार किया। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति के अनुसार सभी विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता का वैदिक रूप से पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
आयोजित पूजन समारोह में छात्रों के माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया और भारतीय संस्कृति से प्रेरित होकर अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक बृजपाल धामा, स्कूल प्रधानाचार्या नीतू धामा, डॉ सूरज धामा, विक्रांत कौशिक, अनुज आर्य, पूजा चौहान, शिखा चौहान, सुरेखा चौहान, अभिषेक चौहान, शिखा राजपूत आदि उपस्थित रहे।
खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम, जाना अनुशासन और सौहार्द का महत्व
खेकड़ा।होली चाइल्ड एकेडमी में शनिवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता “विनोलंपियाड” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना रहा।उद्घाटन स्कूल प्रधानाचार्या सोनिया चौधरी, प्रिंस चौधरी, शिक्षक प्रमिला शर्मा, स्वागता मैटी और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। विभिन्न खेलों में दौड़, लंबी कूद, बैडमिंटन, कबड्डी, और रस्साकशी जैसे रोमांचक मुकाबले शामिल थे।
बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अनुशासन और टीम भावना का परिचय दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को खेलों के महत्व और स्वस्थ जीवनशैली के लिए खेलों में भागीदारी पर जोर दिया। विजयी छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने, न केवल छात्रों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी गर्व का अनुभव कराया।