भाजपा ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा नगरपालिका के सफाई ठेके व विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत
••जिलाधिकारी को लिखा पत्र, जांच कराने की मांग
संवाददाता ऋषभ तोमर
लोनी गाजियाबाद। भाजपा उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रमेंद्र जांगड़ा ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को शिकायती पत्र देकर नगर पालिका परिषद लोनी में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच शासन के अंकेक्षण ऑडिट द्वारा कराए जाने की मांग की है।
डा प्रमेंद्र जांगड़ा ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को दिये अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि, लोनी में सफाई व्यवस्था हेतु 4 करोड़ 63 लाख में लायन सिक्योरिटी को ठेका आवंटित किया गया है, जबकि इससे पूर्व यही ठेका लायन ग्रुप को वर्ष 2023 में 2 करोड़ 25 लाख के लगभग दिया गया था। इससे पहले गुरुजी सफाई कंपनी को 2 करोड़ 10 लाख रुपए में नगर पालिका परिषद की सफाई का ठेका आवंटित था।
उन्होंने पालिका परिषद क्षेत्र में सफाई
कर्मचारियों की संख्या व संसाधन भी ठेके की शर्तों के अनुरूप नहीं होने का आरोप लगाया है ।इतनी बड़ी धनराशि नगर पालिका परिषद ने सीमा विस्तार के नाम पर बढ़ाकर ठेका आवंटन किया है ,जिसमें भ्रष्टाचार होने की संभावना है । उन्होंने इस मामले की जांच शासन की अंकेक्षण ऑडिट द्वारा कराए जाने की मांग की है । इसके अलावा उन्होंने पालिका क्षेत्र में चल रहे नाली ,सड़क, खड़ंजे सीसी निमार्ण कार्य में भी गड़बड़ी व सांठगांठ होने का संदेह जताते हुए इनकी भी जांच कराई जाने की मांग की है।