स्कूल से टीसी लेने की जिद पर शिक्षक और अभिभावक भिड़े, मारपीट व गाली गलौज का आरोप, दी तहरीर

स्कूल से टीसी लेने की जिद पर शिक्षक और अभिभावक भिड़े, मारपीट व गाली गलौज का आरोप, दी तहरीर

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।क्षेत्र के मुकंदपुर ओगटी गाँव के जूनियर हाईस्कूल से अपने बच्चों के दूसरे स्कूल में प्रवेश हेतु टीसी लेने गए पिता को शिक्षक ने टीसी देने से मना कर दिया। दोबारा टीसी के लिये कहने पर शिक्षक ने उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया तथा विरोध करने पर जमकर मारपीट भी की। पीड़ित ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है।

मुकंदपुर ओगटी गाँव निवासी दलित युवक बाबूराम के बच्चे गाँव के ही जूनियर हाईस्कूल में पढ़ते हैं। गत शुक्रवार को बाबूराम अपने दो बच्चों की टीसी लेने के लिये स्कूल गया था। आरोप है कि, बाबूराम ने जब स्कूल के शिक्षक से टीसी काटने के लिए कहा, तो उसे मना कर दिया तथा शिक्षक ने कहा कि यह स्कूल 8 वीं तक है, उसके बाद ही टीसी मिलेगी। अभिभावक  बाबूराम ने दोबारा कहा ,तो शिक्षक ने उसको जातिसूचक अपशब्द कहे, जिसका पीड़ित ने विरोध किया। इस दौरान उसके साथ जमकर मारपीट की और कहा कि, अगर तूने किसी से शिकायत की ,तो जान से मार दिया जाएगा। 

पीड़ित पिता ने बताया कि,वह तभी से घबराया हुआ था ,इसलिये कहीं शिकायत नहीं की। उसने दावा किया कि, शिक्षक की गाली-गलौच की वीडियो भी उसके पास है। पीड़ित ने सोमवार की शाम घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है।थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है तथा जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।