श्मशान घाट में बन रही टंकी से जलापूर्ति से स्नान, पूजा और भोग! ना बाबा ना, भगवा हिंद वाहिनी द्वारा विरोध

श्मशान घाट में बन रही टंकी से जलापूर्ति से स्नान, पूजा और भोग! ना बाबा ना, भगवा हिंद वाहिनी द्वारा विरोध

•• श्मशान घाट के पानी से धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लंघन, पवित्र स्थल की होगी पवित्रता भी भंग : दीपांशु गुप्ता

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही श्मशान घाट से पानी की टंकी को हटाने की मांग अब नागरिकों के बाद भगवा संगठन ने भी शुरू कर दी है।

बता दें कि, नगर के बावली रोड व बडोली रोड पर नगर पालिका परिषद् परिषद बड़ौत द्वारा श्मशान घाट पर पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। इसके विरोध में भगवा हिंद वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम एवं नगर पालिका परिषद के ईओ को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन मेंं भगवा हिंद वाहिनी के युवा जिलाध्यक्ष दीपांशु गुप्ता ने बताया कि,नगर पालिका परिषद द्वारा जो पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है, उससे पानी आपूर्ति के लिए शहर के घरों में जाएगा, जिसे शहर की जनता पीने का काम करेगी तथा इसी पानी से भगवान् का भोग भी लगेगा, जो श्मशान घाट से सप्लाई होगा, जबकि शमशान घाट के पानी से हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लंघन होता है ,यह पानी पवित्र स्थल की पवित्रता को भी भंग करता है। इसलिए इसके पानी की सप्लाई नहीं होनी चाहिए और टंकी का निर्माण अन्य स्थान पर किया जाना चाहिए। 

ज्ञापन देकर प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष गौरव वर्मा उत्तम जैन सनी शर्मा रोशन सैनी जिला मीडिया प्रभारी प्रियांशु गुप्ता आईटी प्रमुख पर्व जैन नकुल तोमर अर्जुन तोमर के अलावा काफी संख्या में भगवा हिंद वाहिनी के कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।