स्वयं की लाभ हानि का विचार कर किया गया कार्य सेवा की श्रेणी में नहीं, व्यापार का प्रतीक : उपाध्याय

स्वयं की लाभ हानि का विचार कर किया गया कार्य सेवा की श्रेणी में नहीं, व्यापार का प्रतीक : उपाध्याय

ककौरकला में हुई ग्राम सेवा संगठन कार्यकारिणी की घोषणा

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | क्षेत्र के गाँव ककौर कला में युवाओं द्वारा आयोजित बैठक में गाँव के विकास व ग्रामीणों के हित में कार्य करने के लिए बनाया संगठन |कार्यकारणी की हुई घोषणा।

क्षेत्र के गाँव ककौर कला में युवाओं द्वारा आयोजित बैठक में समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय की प्रेरणा से गाँव के विकास व ग्रामीणों के हित में कार्य करने के लिए बनाये गये ग्राम सेवा संगठन की एड रवि कुमार द्वारा कार्यकारणी की घोषणा की गयी।बैठक में समाजसेवी उपाध्याय ने कहा, निस्वार्थ भाव से की गयी सेवा ही ईश्वर भक्ति है, त्याग है, तपस्या है। स्वयं की लाभ और हानि का विचार या अपेक्षा से किया गया सेवा कार्य ,एक व्यापार है। कहा कि,विडम्बना इसी बात की है  आज बहुत से लोगों ने समाज सेवा को व्यापार बना लिए है ,जो राष्ट्र व स्वयं हित लिए शुभ संकेत नहीं है। 

ग्राम विकास संगठन कार्यकारिणी में अमित कुमार हुड्डा को मुख्य संरक्षक, मा रविकुमार अध्यक्ष, अंकित कुमार महासचिव, अभय व डॉ रामकुमार उपाध्यक्ष, नितिन गिरि कोषाध्यक्ष प्रदीप पाँचाल को सचिव बनाया गया। मा योगेन्द्र सरोहा, चंदकीराम हवलदार सोनू सैन, दीपक, नदीम मलिक, मनोज, सोनू कुमार और संदीप कार्यकारिणी में सक्रिय सदस्य के रूप में स्थान दिया गया।अध्यक्षता अमित कुमार हुड्डा और संचालन रवि कुमार एडवोकेट ने किया।