वेदी प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ,जैन मंदिर में पार्श्वनाथ विधान श्रद्धा पूर्वक संपन्न

वेदी प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ,जैन मंदिर में पार्श्वनाथ विधान श्रद्धा पूर्वक संपन्न

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | श्री 1008 भगवान् पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को नवीन वेदी प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विघ्नहर भगवान् पार्श्वनाथ विधान किया गया। इस दौरान जिनेंद्र भगवान के लिए कलशाभिषेक व शांतिधारा संपन्न की गई। 

विधान का उद्घाटन करने का सौभाग्य सोनू जैन मोनू जैन को प्राप्त हुआ। विघ्नहर पार्श्वनाथ विधान पं सुमित जैन शास्त्री टीकमगढ़ वालों के निर्देशन में प्रारंभ हुआ, जिसमें सौधर्म इंद्र बनने का पुण्य राजेश जैन नीलम जैन को, कुबेर इंद्र मोनू जैन रुचि जैन को प्राप्त हुआ | वहीं ईशान इंद्र अजय जैन सोनिया जैन को प्राप्त हुआ महेंद्र इंद्र राकेश जैन सरोज जैन सानत इंद्र मनीष जैन विनीता जैन को सौभाग्य प्राप्त हुआ। 

झंडारोहण प्रबंधक सत्येंद्र जैन दीपक जैन ने किया तथा रात्रि में मंदिर जी में भगवान की आरती के पश्चात भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रधान राजेश कोषाध्यक्ष जिनेंद्र जैन प्रबंधक सत्येंद्र जैन दीपक जैन मेला मंत्री पीयूष जैन सह मेलामंत्री अंकुर जैन शुभम जैन राकेश जैन राहुल जैन सचिन जैन गौरव जैन आदि मौजूद रहे।