डेरा प्रमुख ने झाड़ू लगाकर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों, शहरों व गांवों में किया अभियान का शुभारंंभ

डेरा प्रमुख ने झाड़ू लगाकर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों, शहरों व गांवों में किया अभियान का शुभारंंभ

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | हरियाणा के बाद शनिवार को डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने पिंकसिटी जयपुर सहित पूरे प्रदेश के हर गांव, शहर व संभाग में स्वच्छता अभियान चलाया। पूरे प्रदेश में एक साथ चले सफाई महाभियान की शुरुआत गुरमीत राम रहीम सिंह ने बरनावा के शाह सतनाम आश्रम से झाड़ू लगाकर व स्लोगन लिखे गुब्बारे आसमान में छोडते हुए की। 

सफाई अभियान को लेकर प्रदेश के डेरा श्रद्धालुओं में भारी जोश देखने को मिला और सेवादारों ने देखते ही देखते गांव व शहरों में सफाई करके कूड़े-करकट की ढेरियां बना दी और बाद में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर उन्हीं कूड़ा-करकट की ढेरियों को ट्रेक्टर-ट्रालियों में डालकर डंपिंग प्वाइंट तक भी पहुंचाया ।

इस दौरान बड़े बड़े गटर,नालियों व सीवरेज में उतरकर व सार्वजनिक तथा सामुदायिक शौचालयों की सफाई कर उन्हें नीट एंड क्लीन किया गया। सेवादारों को सफाई करते देख शहरवासी दंग रह गए और सेवादारों की सेवा भावना के कायल हो गए। शहरवासियों ने साध संगत की सफाई के प्रति जोश, जज्बे को देखकर कहीं उन्हें इंसानियत का मसीहा ,तो कही भगवान का दूत बताकर उनकी प्रशंसा की। 

सेवादारों ने सफाई के साथ-साथ लोगों को भविष्य में अपने आस-पास व अपने गांव-शहर व संभाग को साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक करते हुए शपथ पत्र भी भरवाए। सफाई के पश्चात सार्वजनिक स्थानों की मूर्त ही बदली नजर आई।

सफाई अभियान की शुरूआत करते हुए गुरमीत राम रहीम ने कहा कि, अपना काम भला करना है। हमारे पीर, पैगम्बरों, संत-महापुरुषों ने लिखा है कि ,संत न छोड़े संतयी चाहे लाखों मिले असंत। संतों का काम सेवा करना, समाज का भला करना है |