वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की बाइक बरामद

वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की बाइक बरामद
कांधला। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसएससी अभिषेक झा ने जनपद के सभी थाना प्रभारी और चौकी क्षेत्र प्रभारियों को वाहन चेकिंग और संदिग्ध लोगों की चेकिंग के आदेश दे रखे हैं। एसएसपी के आदेश पर गंगेरू चौकी प्रभारी मनेंद्र सिंह क्षेत्र के गांव खेड़ा कुरतान तिराहे पर वाहन और संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार युवक को दबोच लिया। पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो पकड़े गए चोर ने बताया कि उसने उक्त बाइक को हरियाणा से चोरी किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोर ने अपना नाम शाहनवाज पुत्र मेहरबान निवासी गांव जनधेड़ी थाना कैराना बताया है।पुलिस ने पकड़े गए चोर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि पकड़े गए चोर के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। चोर को जेल भेज दिया गया है।