11हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर पहुंचा शिवभक्त आयुष चौहान क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत 

11हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर पहुंचा शिवभक्त आयुष चौहान क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत 


  मवाना इसरार अंसारी मवाना थाना क्षेत्र के गांव ततीना निवासी 8 धाम 9 ज्योतिर्लिंगों की पैदल  यात्रा करने वाले शिव भक्तों के अपने पैतृक गांव पहुंचने पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने डीजे ढोल नगाड़े ट्रैक्टरों से पहुंचे स्वागत करने रास्ते में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। जिसमें गांव इंचोली मसूरी मवाना खुर्द एवं  मवाना आदि स्थानों पर फूल मालाओं से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि मवाना थाना क्षेत्र के गांव ततीना निवासी आयुष चौहान आकाश चौहान 11000 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके आ रहे हैं जिनका ग्राम ततीना में 11 मार्च को यानी आज विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। हजारों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाओ जा रहा है। शिवभक्त आयुष चौहान को देखने की लोगों में होड़ मची हुई है कोई पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहा है तो कोई फूल माला पहनाकर स्वागत कर रहा है। वही लोग बम बम भोले के जयकारे लगाकर कर उसका मनोबल बढ़ा रहा है वही दोनों के साथ में सैकड़ों लोग साथ में चल रहे हैं मवाना पहुंचने पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जहां से यात्रा प्रारंभ हुई थी यात्रा उसी स्थान पर गांव में स्थित नए शिव मंदिर पर समाप्त होगी और वही पर दोनों शिवभक्त रात्रि विश्राम करेंगे शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।