छात्र विकास कार्यक्रम का किया आयोजन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

इसरार अंसारी
मवाना । क्षेत्र के मवाना खुर्द मेरठ रोड पर स्थित रुद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर नितिन तोमर ,डायरेक्टर एकेडमिक्स जे एस ऐ रहे ।इन्होंने वर्कशॉप की शुरुआत लर्नर्स के प्रकार के विषय में बताकर की ।इन्होंने बताया की सामान्य तीन प्रकार के लर्नर होते है विजुअल लर्नर,ऑडिटरी लर्नर , टेक्टाइल लर्नर । इसके उपरांत इन्होंने बच्चो से उनके लर्नर विधि के बारे में पूछा जिसमे शालू ने बताया की वह टेक्टाइल विधि का उपयोग करती है ।इसके उपरांत वर्कशॉप में आगे पर्सनेलिटी के प्रकार के विषय में बताया तथा सभी को उनकी पर्सनेलिटी के बारे में जानने के लिए सूत्र भी बताए । इस क्रम में आगे बच्चो की मेमोरी के विषय बताया तथा शॉर्ट टर्म मेमोरी ,लॉन्ग टर्म मेमोरी के विषय में भी जानकारी दी ।साथ डॉक्टर नितिन जी ने बच्चो की स्मरण शक्ति को तीव्र करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए । साथ ही विभिन्न खेलों के द्वारा बच्चों को इन ट्रिक्स का वास्तविक उपयोग सिखाया । इसके उपरांत स्कूल प्रधानाचार्या डॉक्टर शिवानी सिंह ने डॉक्टर नितिन तोमर को गेस्ट ऑफ़ ऑनर देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर डायरेक्टर डॉक्टर सोनू यादव, चीफ प्रॉक्टर सुमित काकरान तथा शिवानी ,निशांक ,मुकुल आर्य ,मुकुल शर्मा ,खुशबू ,राधिका ,सुरभि ,काजल आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।