एसडीएम अखिलेश यादव ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया आज होगी मतगणना।
मवाना इसरार अंसारी। आज नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इंटर कॉलेज में मतगणना स्थल का उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने निरीक्षण किया। जहां कमी पाई गई उसे तत्काल सही करने के दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि निकाय चुनाव कि 13 मई को मवाना तहसील के अंतर्गत 6 नगर पंचायत तथा एक नगर पालिका अध्यक्ष पद एवं पार्षद पद प्रत्याशियों के पक्ष में गिरी वोटों की मतगणना होनी है। जिसमें मवाना पालिका अध्यक्ष पद एवं सभासद पद के लिए मतगणना होनी है। इसके मद्देनजर नगर के कृषक इंटर कॉलेज में स्थापित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अखिलेश यादव ने स्टोर रूम और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कॉलेज के सामने रोड पर ट्रैफिक की क्या व्यवस्था होगी। पार्किंग की क्या व्यवस्था होगी। उसके बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं और भारी पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पारदर्शिता के साथ मतगणना की जाएगी और लाउडस्पीकर की भी व्यवस्था कर ली गई है। इस दौरान अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी
आदि मौजूद रहे ।