आरएलडी प्रत्याशी मोहम्मद अय्यूब कालिया ने मतदान के बाद परिवार संग बिताया दिन पोते के साथ खेले।

आरएलडी प्रत्याशी मोहम्मद अय्यूब कालिया ने मतदान के बाद परिवार संग बिताया दिन पोते के साथ खेले।


 मवाना इसरार अंसारी। बीते करीब 15 दिनों से नगर निकाय चुनावी  बैठकों और जनसंपर्क आदि कार्यों में जुटे रहे राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहम्मद अय्यूब कालिया ने मतदान का अगला दिन घर पर आराम करके परिवार संग बिताया। सुबह फजिर की नमाज़ अदा करने के बाद दिन की शुरुआत की अधिकतर समय परिवार संग बिताया और अपने पोते के साथ खेले तथा परिवार के सदस्यों के साथ सब ने मिलकर खाना खाया और शाम तक कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की और चुनावी चर्चा की। जहां सभी प्रत्याशियों ने मतदान के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताया तो वही मोहम्मद अय्यूब कालिया ने दैनिक क्रियाओं से निवृत होकर सुबह 5:00 बजे उठे और फजिर की नमाज अदा की को दुआएं मांगी। इसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ नाश्ता किया। इस दौरान मतदान की चर्चा हुई तो उन्होंने भारी मतों से जीत की उम्मीद जताई। लगातार जनसंपर्क के चलते मोहम्मद अय्यूब का गला खराब हो गया तो परिजनों ने घर पर ही आराम करने को कहा। दोपहर तक परिवार के साथ बिताने के साथ कुछ कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान मतदान के विषय में चर्चा चली। कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार सर्व समाज की वोट मिलने से पहले से भी अधिक वोटों से जीत हासिल हो होगी।