गरीब-पिछड़े मुसलमानों के हित में वक्फ संशोधन विधेयक : मानसिंह गोस्वामी

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।वक्फ संशोधन बिल पर मुस्लिम समाज में बनी भ्रांतियों को दूर करने के लिए भाजपा द्वारा जिला स्तर पर हुई कार्यशाला में वक़्फ़ कानून में हुए बदलावों के बारे में विस्तार से समझाया गया। वहीं कार्यकर्ताओं से इन बदलावों के बारे में गांव-गांव जाकर अल्पसंख्यक वर्ग तक सही जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया गया।
जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता व पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, पं दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने कहा कि, वक्फ संशोधन विधेयक 2025 कमजोर वर्ग, पसमांदा मुस्लिम व महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करने में सहायक होगा। यह विधेयक विरासत एवं व्यक्तिगत संपत्तियों के अधिकारों की सुरक्षा करेगा। विपक्ष का एजेंडा नकारात्मक प्रचार से लोगों को भ्रमित करने का है। प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प, सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास है और यही संकल्प केन्द्र सरकार की प्रत्येक योजना एवं निर्णय में परिलक्षित होता है।
इससे पूर्व प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि, वक्फ बोर्ड और उनके माध्यम से नियंत्रित संपतियां भारत में इस्लामिक जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं। बताया कि 2018 की केंद्रीय वक्फ परिषद रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 8 लाख एकड़ से अधिक वक्फ संपत्ति हैं, जिसकी अनुमानित कीमत दस लाख करोड़ से अधिक है। कहा कि ,यूपीए सरकार की ओर से प्रस्तुत वक्फ संशोधन अधिनियम 2013 ने वक्फ बोर्ड की शक्तियों का विस्तार कर मनमाने ढंग से भूमि अधिग्रहण को सक्षम करके संपत्ति के अधिकारों को कमजोर कर दिया। इसमें पारदर्शिता की कमी और हितधारकों की चिंताओं को नजर अंदाज करने के साथ ही बिना किसी नियम कानून के फैसले किए गए।
भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने मंडलों में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के बारे में समाज के बीच जाकर चर्चा करें। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल व अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला संयोजक डॉ शरफत अली ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक बिजेंद्र शर्मा एडवोकेट ने किया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, कुलदीप भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा भी मौजूद रहे।