मातृ देवो भवः तथा पितृ देवो भवः के मंत्र को आत्मसात् कर गणपति बने विघ्नहंता : दीपक शर्मा
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत । नगर की पट्टी मेहर में श्री गणेश युवा मित्र मंडल समिति के तत्वाधान में जागरण वाली पुलिया पर गणेश चतुर्थी महोत्सव के अवसर पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई ,जिसका उद्घाटन, सर्व समाज उत्थान समिति संयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक शर्मा एडवोकेट द्वारा किया गया।
इस मौके पर समाजसेवी भाजपा नेता एड दीपक शर्मा ने कहा कि, समय समय पर धार्मिक कार्यक्रम होते रहने चाहिएं, जिससे सद् संकल्पों व सद् वृत्तियों के साथ ही सहयोग की भावना भी विकसित होगी। उन्होंने कहा कि,आदिदेव भगवान गणेश ने मातृदेवो भव : तथा पितृ देवो भवः, का अद्भुत संदेश हमें दिया, अपने इस महामंत्र से ही समस्त बाधाएं दूर करने वाले विघ्नविनायक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा व पूजा होती है।
इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने गणेश जी की भक्ति में भजन कीर्तन गाकर गणेश जी का गुणगान किया। इस मौके पर सचिन तोमर योगेश राणा रवि कश्यप कृष्णा कश्यप उमेश कश्यप के अलावा रालोद की महिला जिलाध्यक्षा रेणू तोमर, सारथी फाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता, रचना कश्यप दशमत कश्यप विपिन बैरागी भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष बैरागी , कौशल कश्यप आदि मौजूद रहे।