उद्यान विभाग की संगोष्ठी में स्प्रिकंलर सिस्टम से सिंचन सहित आय में बढोतरी के दिए टिप्स
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | दाहा गांव में उद्यान विभाग बागपत द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषि संबंधी विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया | संगोष्ठी का संचालन किसान उत्पादक संघ बिनोली के सभापति देवेंद्र राणा ने किया |
इस अवसर पर जनता वेदिक कॉलेज बडौत के उद्यान विभाग के असि प्रो अनुपम तिवारी ने स्प्रिंकलर सिस्टम के उपयोग से सिंचाई करने की सलाह दी और कहा कि,पानी के बचाव के साथ ही उत्पादन में भी बढोत्तरी होगी |
सीवीबीयू नाबार्ड से आए गौरव त्यागी ने किसानों का ग्रुप एफपीओ के रूप में बनाने पर जोर दिया तथा अनेकों लाभ बताएं | वहीं जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने उद्यान विभाग की फल प्रसंस्करण ,अचार ,मुरब्बा, जैम व जेली के बारे में विस्तार से बताया | अमित चौधरी ने भी जनपद स्तर की योजनाएं माताओं व बहनों के लिए बताई | विनोद द्वारा अचार मुरब्बा को पार्सल करने व अधिक आय अर्जित करने के तरीके बताए |
कृषि संगोष्ठी का संचालन करते हुए एफपीओ बिनोली के सभापति देवेंद्र राणा ने एफपीओ द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा किसानों से शीघ्र सीएपीओ से जुड़ने का वादा किया |
इस अवसर पर रामकृपाल राणा दुष्यंत राणा अमरपाल सुधीर तोमर पम्मी प्रधान रिशिपाल चिल्लर यतेंद्र राणा विपिन राणा कृष्णपाल विकास राणा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे |