334 बी के टोल कर्मियों ने गांव के संपर्क मार्गों पर शुरू की अवैध वसूली, लगाए बेरियर, दिखाई गुंडई

334 बी के टोल कर्मियों ने गांव के संपर्क मार्गों पर शुरू की अवैध वसूली, लगाए बेरियर, दिखाई गुंडई

जिलाधिकारी से शिकायत करने की तैयारी

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी। मेरठ बागपत हाइवे पर बालैनी के समीप बने टोल प्लाजा पर टोल ठेकेदारों ने संपर्क मार्गों पर बाकायदा बैरियर लगाकर अपने कर्मचारी खड़े कर , वाहनों चालको से जबर्दस्ती टोल वसूली शुरू की। वाहनों चालकों और ग्रामीणों के विरोध पर टोल कर्मियों ने दिखाई गुंडई | जबर्दस्ती टोल वसूली जारी। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम और अन्य अधिकारियों से करने की बात कही। वहीं थाना पुलिस यह सब मूकदर्शक की तरह से देख रही है

मेरठ बागपत हाइवे 334 बी पर बालैनी के समीप जबसे टोल बना है, तभी से इस पर विवाद बना हुआ है | इससे पहले भी टोल कर्मियों ने बालैनी के समीप गाँवो के रास्तों पर बैरियर लगाकर वाहन चालकों से जबरन टोल वसूली की थथी, लेकिन मीडिया मेंं मामला हाईलाइट होने के बाद टोल ठेकेदारों ने रास्तों से बेरियर हटा दिये थे। बुधवार को टोल ठेकेदारों में फिर से बालैनी के समीप गाँवो के रास्तों पर बेरियर लगाकर अपने कमर्चारी खड़े कर दिए और वाहन चालकों से जबरन टोल वसूली की जाने लगी | 

इस अवैध उगाही से आक्रोशित कुछ वाहन चालकों और ग्रामीणों ने विरोध किया ,तो टोल कर्मियों ने उन्हें गुंडई दिखाते हुए जबरन टोल वसूला। टोल ठेकेदारों की इस गुंडई के चलते वाहन चालकों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तथा उन्होंने इसकी शिकायत डीएम और अन्य अधिकारियों से करने का निर्णय लिया है। 

इस बारे में टोल मैनेजर कुलविंदर सिंह का कहना है कि, बालैनी के ग्रामीणों ने गाँवो के अंदर से वाहनों के निकलने की शिकायत अधिकारियों से की थी, जिसके बाद एसडीएम के निर्देश के बाद वाहन चालकों को इन रास्तों पर रोका जा रहा है |