गोबर के ढेर में मिला युवक का शव, फोरेंसिक टीम पहुंची

थानाभवन क्षेत्र का मामला,ग्रामीणों की भीड़ मौके पर

गोबर के ढेर में मिला युवक का शव, फोरेंसिक टीम पहुंची

गोबर के ढेर में मिला युवक का शव, फोरेंसिक टीम पहुंची

-देर रात तक भी नहीं हुई शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस

-थानाभवन क्षेत्र का मामला,ग्रामीणों की भीड़ मौके पर

जागरण संवाददाता, शामली :

गोबर के ढेर में एक युवक का शव मिला है। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।

मंगलवार को थानाभवन क्षेत्र के गांव महमूदगढ़ के जंगल में थानाभवन निवासी रमेश चंद्र पुत्र हुकम सिंह सैनी के नलकूप पर खेत में खाद के लिए डाले गए गोबर के ढेर में एक युवक का शव मिला। खेत में मौजूद युवकों ने शव की सूचना पुलिस को दी। मौके पर थानाभवन पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार लाश कई दिन पुरानी है फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी के अनुसार युवक की उम्र करीब 30 वर्ष रही होगी। उसकी जेब में कोई मोबाइल फोन या कागज नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।