ट्यूबवेल पर चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने जेल भेजा
तमंचा एवं चोरी के माल सहित पुलिस ने पकड़ा
ट्यूबवेल पर चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने जेल भेजा
अवनीश शर्मा
- तमंचा एवं चोरी के माल सहित पुलिस ने पकड़ा
- पकड़े गए चोरों पर दर्जनों से ज्यादा आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज
थानाभवन- पुलिस ने किसानों की ट्यूबवेल पर चोरी करने वाले तीन चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। चोरों के कब्जे से तमंचा एवं चोरी का माल बरामद हुआ है। चोरी करने वाले चोरों पर पहले से ही दर्जनों से भी ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
थानाभवन पुलिस ने थानाभवन क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाभवन क्षेत्र में किसानों की ट्यूबवेल पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। इसके संबंध में थाना थानाभवन पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए चोरों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने थानाभवन क्षेत्र में किसानों की ट्यूबवेल से चोरी करने की बात कबूल की है एवं उनके पास से चोरी किया तांबा का सामान व तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी करने वाले चोरों की पहचान बाबर पुत्र अकबर निवासी भैंसानी इस्लामपुर, शाहनवाज पुत्र अख्तर निवासी जलालाबाद, ओम सिंह पुत्र शमा गांव जड़ौदा जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। जिनमें से बाबर पर लगभग 20 मुकदमे एवं शाहनवाज व ओम सिंह पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए उक्त चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया।