पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

- पुलिस ने चला रखा है तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान

शामली। कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से अप मिश्रित रेक्टिफाइड शराब व यूरिया बरामद कर दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया है। स्थानीय पुलिस लगातार शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर जेल भेज रही है 3 दिन के भीतर पुलिस ने चार शराब तस्करों को जेल भेज दिया है। नगर व क्षेत्र में नशे का कारोबार चरम सीमा पर है, पुलिस नें नगर व क्षेत्र से नशा समाप्त कर तस्करों को पकड़ने का अभियान चला रखा है। पुलिस ने तीन दिन के भीतर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से अप मिश्रित शराब बरामद कर जेल भेज दिया है। रविवार को पुलिस टीम रेलवे मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस को दिल्ली रोड की ओर से दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए, जब पुलिस टीम ने दोनों संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया तो दोनों आरोपी युवक भाग खड़े हुए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया जिनके कब्जे से दस लीटर अपमिश्रित,रेक्टिफाइड शराब व एक किलो यूरिया बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह शराब को तस्करी करते हुए बेचने के लिए जा रहे थे। दोनों ने अपने नाम हसीन व उस्मान निवासी मोहल्ला रायजादगान थाना कांधला बताया। रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियोग दर्ज कर दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया है।