संविदा विद्युत कर्मियों पर शराब पीकर बकाया बिल उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता का आरोप थाना घेरा

संविदा विद्युत कर्मियों पर शराब पीकर बकाया बिल उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता का आरोप थाना घेरा

 इसरार अंसारी

ग्राम सीना डिवीजन से जुड़े गांव मीवा के ग्रामीणों ने विद्युत संविदा कर्मियों पर बकाया बिल पर कनेक्शन काटने पहुंचे कर्मियों पर लगाया अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज का आरोप थाने पहुंचकर किया हंगामा दोनों पक्षों ने सौंपी तहरीर,,,


 मवाना। जनता जनार्दन के मुताबिक जहां प्रदेश सरकार सरकारी विभागों को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने में प्रयासरत हैं वही किसानों एवं अन्य विद्युत उपभोक्ताओं का आरोप है कि विद्युत विभाग में संविदा कर्मियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में विद्युत विभाग के अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं। इसी के चलते पूर्व की भांति भ्रष्टाचार और अधिक पनप रहा है। ऐसा ही मामला सीना बिजलीघर से जुडे गांव मीवा में हुआ। बुधवार को उपभोक्ताओं से  बकाया बिल जमा करने की एवज में रिश्वत नहीं देने पर शराब के नशे में धुत संविदा कर्मियों ने गांव में स्थित दर्जनों उपभोक्ताओं के घर में घुस कर महिलाओं को गाली गलोच कर अभद्रता कर मारपीट कर खूब तांडव मचाया। मामला बढता देख संविदाकर्मी मौका पाकर देख गांव से निकल गये। इसी क्रम में घर में घुस कर महिलाओं संग अभद्रता करने की जानकारी मिलते ही पूरा गांव एकजुट होकर थाने में पहुंचा ओर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान अन्य संविदा कर्मी भी जेई को लेकर थाने में पहुंच गए। महिलाओं के साथ अभद्रता ग्रामीणों एवं जेई की भी थाने में तीखी झड़प हो गई। उपभोक्ताओं ने थाना घेरते हुए तहरीर देकर शराबी संविदा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि मवाना विधुत सब डिवीजन अंतर्गत सीना बिजलीघर से जुडे गांव मीवा निवासी उपभोक्ता सूरत सिंह पुत्र सतेन्दर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि विधुत विभाग की  लापरवाही के चलते कई माह से बिल नही पहुंचा था। उपभोक्ता सूरत सिंह ने जब बिल निकलवाया तो 
 दस हजार रुपये का बिल मिला। बुधवार को संविदाकर्मी अपने आधा दर्जन साथियों को शराब के नशे में धुत होकर सूरत सिंह के घर जा पहुंचा ओर बिल जमा नहीं करने पर महिलाओं से अभद्रता एवं गाली गलोच करने लगा और विद्युत कनेक्शन काट दिया। महिलाओं ने विरोध करते हुए आसपास के लोगों को बुला लिया। पीडित द्वारा बिल जमा करने की बात कही तो संविदा कर्मियों ने उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सैकडों की संख्या में ग्रामीण थाने में पहुंचे ओर पुलिस को घटना की जानकारी दी। हंगामे के साथ कार्रवाई की मांग पर विधुत विभाग के जेई एवं अन्य संविदा कर्मी थाने में पहुंच गए। अभद्रता करने पर ग्रामीण भडक उठे और तीखी झड़प हो गई। पीडित सूरत सिंह ने घर की महिलाओं के साथ अभद्रता कर गाली गलोच करने एवं जबरदस्ती कनेक्शन काटने के आरोप में शराब के नशे में धुत संविदा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं सूत्रों की माने तो विद्युत विभाग में संविदा कर्मी बकाया बिल होने के नाम पर उपभोक्ताओं को मुकदमे की धमकी देकर अच्छी खासी रकम वसूल रहे हैं। थाना क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने बताया कि बिना नोटिस दिए किसी प्रकार की कार्यवाही करना अनुचित है उपभोक्ताओं का आरोप है कि विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने कनेक्शन काटने अधिक लोड होने एवं बंदरों आदि द्वारा केबिल में कट होने पर बिजली चोरी के नाम पर अवैध वसूली का गोरख धंधा चला रखा है। जिसको लेकर विद्युत विभाग के आला अधिकारी इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। नगर के समाजसेवी संस्थाओं ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं होती है तो वह तहसील क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।