बरामद युवती ने प्रेमी संग ही रहने की पकडी जिद ,साथ चलने की गुहार लगाते रहे परिजन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे से फरार युवती को पुलिस ने प्रेमी के साथ बरामद कर लिया। वहीं युवती ने कोतवाली में प्रेमी संग ही रहने की जिद पकड ली, जबकि परिजन युवती से घर चलने की गुहार लगाते रह गए।
कस्बे में बाहर से आकर रह रहे परिवार की एक युवती अपने प्रेमी संग दो माह पूर्व फरार हो गई थी। मंगलवार को पुलिस उसे प्रेमी संग बरामद कर कोतवाली ले आई। परिजनों के लाख समझाने पर भी युवती ने प्रेमी संग ही रहने की जिद पकड ली। परिजन गुहार लगाते रहे ,लेकिन युवती का दिल नहींं पसीजा। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि ,युवती बालिग थी, उसने अपनी इच्छा से प्रेमी संग ही रहना स्वीकार किया है।