परिवहन विभाग ने बिना परमिट फिटनेस के चल रहे 15 से ज्यादा वाहनों का किया चालान मचा हड़कंप।
रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली। कस्बा अंतर्गत परिवहन विभाग की तरफ से डग्गा मार वाहनों पर चलाया गया चेकिंग अभियान ।चेकिंग अभियान के दौरान 15 से ज्यादा गाड़ियों का चालान किया गया ।वही 5 गाड़ियों में दो गाड़ी ओवरलोडिंग तीन गाड़ियों का फिटनेस न मिलने पर सीज किया गया। RTO की जानकारी मिलते ही कस्बा सहित क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा बता दें कि चेकिंग अभियान महराजगंज कस्बा बछरावां रोड व हलोर रोड पर किया गया RTO रिहाना बानो ने बताया कि 15 से ज्यादा गाड़ियों का चालान किया गया, जिसमें 5 गाड़ियों को सीज किया गया है 2 गाड़ी ओवरलोड 3 गाड़ी का फिटनेश न मिलने पर सीज किया गया है।आगे उन्होने ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा अगर रोड पर इस तरह की गाड़ियां पाई जायेगी तो उन पर तत्काल उचित कार्यवाही की जाएगी।आरटीओ रिहाना बानो के महराजगंज पहुंचते ही डग्गा मार वाहनों में हड़कंप मच गया। सभी डग्गा मार वाहन चालक अपनी-अपनी गाड़ियों को छोड़ कर भागने लगे। घण्टो अफरा तफरी का माहौल बना रहा और आरटीओ के जाने के बाद वाहन चालक अपनी अपनी गाड़ियों के पास वापस नजर आए।