बछरावां पुलिस टीम द्वारा 01 घण्टे के भीतर युवक का बैग बरामद कर सुपुर्द किया गया-

बछरावां पुलिस टीम द्वारा 01 घण्टे के भीतर युवक का बैग बरामद कर सुपुर्द किया गया-

बछरावां रायबरेली।23 दिसम्बर 2022 को सूचनाकर्ता नैतिक श्रीवास्तव पुत्र मार्तंड श्रीवास्तव निवासी हसनपुर थाना बछरावां रायबरेली द्वारा थाना बछरावां पर सूचना दी गयी कि वह लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से टैक्सी बुक करके बछरावां आये थे जहाँ पर उनका बैग टैक्सी मे ही छूट गया है। काफी तलाश व खोजबीन करने पर टैक्सी का कुछ पता नही चल सका है । इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक बछरावां द्वारा पुलिस टीम के साथ बस स्टैण्ड पर लोगो से पूछतांछ की गयी, तत्पश्चात टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को चेक करते हुये टैक्सी चालक/वाहन की पहचान की गयी जिससे सम्पर्क करने पर टैक्सी चालक द्वारा बताया गया कि उसने बैग बस स्टैण्ड के पास दुकान पर रख दिया है। पुलिस टीम द्वारा संबंधित दुकान से बैग लेकर सूचनाकर्ता नैतिक श्रीवास्तव को सुपुर्द किया गया, सूचनाकर्ता व उसके परिजनों द्वारा बछरावां पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा थाना बछरावां रायबरेली।उप-निरीक्षक रामऔतार थाना बछरावां रायबरेली।आरक्षी पंकज कुमार थाना बछरावां रायबरेली।आरक्षी उदित राणा थाना बछरावां रायबरेली।आरक्षी अनूप थाना बछरावां रायबरेली।महिला आरक्षी रुचि द्विवेदी थाना बछरावां रायबरेली।