बाबा महेंद्र सिंह टिकैत किसानों के सच्चे हितकारी थे :देवेन्द्र धामा
जयंती पर बाबा टिकैत को किया याद
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। नगर के जाट भवन परिसर में किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा टिकैत के विचारों सहित किए गए संघर्ष पर एक विचार गोष्ठी भी की गई।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला जाट सभा के अध्यक्ष चौ देवेंद्र धामा ने कहा कि, बाबा महेंद्र सिंह टिकैत किसानों के सच्चे हितकारी थे।वे आजाद भारत में किसानों की आवाज बने । बाबा टिकैत ने किसानों व गांवों की उन्नति के लिए बड़े-बड़े आंदोलनों से सत्ता में बैठे लोगों को सोचने और नीति निर्माण के लिए बाध्य किया । कहा कि,जब-जब सत्ता ने किसानों की अनदेखी की ,तो बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की आवाज पर किसान खेती छोड़कर आंदोलनकारी बना और अपने उत्थान के लिए आवाज उठाई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, कार्यक्रम संचालक एड गजेंद्र सिंह महासचिव,कृष्णपाल चैयरमैन, एड देवेंद्र आर्य, अक्षय चौधरी व किसान यूनियन नेता इंद्रपाल सिंह ने कार्यक्रम में जयंती पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राम निवास,कृष्णपाल, , प्रमोद काठा ,विपिन धनकड,,संजय, कवरपाल मास्टर, मुकेश,अश्विन, समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।