माखर- बिजवाड़ा मार्ग पर घटिया सामग्री से सड़क निर्माण पर किसान आक्रोशित, किया प्रदर्शन
••जिला पंचायत सदस्य द्वारा ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पर धरने की चेतावनी
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली।जिला पंचायत बागपत द्वारा लाखों की धनराशि से माखर गाँव से बिजवाड़ा तक सड़क निर्माण कार्य घटिया सामग्री से करने का आरोप लगाते हुए किसानों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष जताया।वहीं जिला पंचायत सदस्य ने निर्माण कार्य की जांच कराने की बात कही।
माखर से बिजवाड़ा तक करीब एक किलोमीटर का मार्ग हैं। इस मार्ग पर जिला पंचायत बागपत द्वारा 40.50 लाख की धनराशि से सड़क निर्माण कार्य कराया गया। किसानों व ग्रामीणों का आरोप हैं कि, निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया हैं। मानक के अनुरूप माल नहींं डाला गया, जिससे सड़क उखड़नी भी शुरू हो गई और जगह जगह गड्ढे भी बन गये हैं। निर्माण कार्य से असंतुष्ठ माखर व बिजवाड़ा गांव के किसानों और ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन कर रोष जताया। इस सूचना पर जिला पंचायत सदस्य धनपाल उज्ज्वल वहॉ पहुचें, तो उन्होंने भी ठेकेदार पर सड़क निर्माण कार्य को घटिया सामग्री से कराने का आरोप लगाया। उन्होंने इसकी जांच कराने के लिए किसानों व ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पर धरना देने की बात कही।
इस दौरान पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह उर्फ बबलू प्रधान, रहीशु, धर्मबीर, अखिल, हरेंद्र, गजेंद्र सिंह, रामबीर, अरुण, भोपाल, योगपाल तोमर, सतबीर सिंह, बिट्टू, पंकज आदि उपस्थित रहे।