सुशासन दिवस पर जिला अस्पताल में रैन बसेरा का लोकार्पण, गरीबों को मिला सहारा।
चित्रकूट: सुशासन दिवस के पावन अवसर पर जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल करते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय में रैन बसेरा का निर्माण कार्य पूर्ण कर इसका लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जी एन, पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह और जिला कोआपरेटिव बैंक बांदा/चित्रकूट के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल ने किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस रैन बसेरा का उद्देश्य मरीजों के तीमारदारों को ठहरने और सोने की सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा, "यह पहल गरीबों और जरूरतमंदों के लिए प्रशासन की संवेदनशीलता का प्रतीक है। इस रैन बसेरा में सफाई और बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।"
कार्यक्रम के दौरान मरीजों के बीच फल वितरित किए गए, और जरूरतमंदों को कंबल भी प्रदान किए गए। जिला प्रशासन ने इस अवसर पर समाज के कमजोर वर्गों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमेश चंद्र निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.के. जतारिया, अधिशासी अभियंता श्री संतोष कुमार, तहसीलदार कर्वी श्री वाचस्पति सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रैन बसेरा का लोकार्पण न केवल जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित होगा, बल्कि यह प्रशासन के सुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है। जनता ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे मानवता और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।