अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: एसडीएम न्यायिक भावना सिंह को किया सम्मानित, आगे बढने हेतु सतत् प्रयास का आह्वान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: एसडीएम न्यायिक भावना सिंह को किया सम्मानित, आगे बढने हेतु सतत् प्रयास का आह्वान

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 की ओर से आर्य समाज मंदिर टटीरी में महिला सम्मान एवं अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम न्यायिक श्रीमती भावना सिंह को लायंस वूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान ला श्रीमती संतोष गुप्ता, ला श्वेता सिंघल, ला योगिता नैन, ला सीमा देवी एवं श्रीमती शशि गोयल ने पटका पहनाते हुए पगड़ी पहनाने के साथ ही लायंस वूमेन अचीवर अवार्ड प्रदान किया। इस दौरान श्रीमती शशि गोयल ,नेहा अग्रवाल, लक्ष्मी गोयल, मंजू गुप्ता ,श्रीमती रेखा शर्मा ने उन्हें उपहार प्रदान किए। 

इस अवसर पर वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रो डॉ निर्मला गौतम ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को शुभकामनाएं प्रदान की और सभी से महिलाओं का सम्मान करने एवं आगे बढ़ने का आह्वान किया।वहीं मुख्य अतिथि श्रीमती भावना सिंह ने कहा कि ,आज महिलाएं राष्ट्र में विभिन्न उच्च पदों पर आसीन हैं और नेतृत्व कर रही हैं। हमें बड़े सपने देखकर उन्हें पूरा करने में तन मन धन से लग जाना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ने किया। अध्यक्षता ला धीरज अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि उप मंडल अध्यक्ष ला दीपक गोयल ला डॉक्टर जेएस शर्मा जॉन चेयरपर्सन  डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य मूलचंद आर्य समाज के प्रधान सतीश आर्य, रेड क्रॉस के सभापति एमजेएफ ला पंकज गुप्ता रेड क्रॉस कोषाध्यक्ष ला डॉक्टर मयंक गोयल एवं संघ संचालक ला आशुतोष मित्तल ने सहयोग किया।