तहसील परिसर में खड़ी कार में अचानक लगी आग धू धू कर जली कार फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू।

रमेश बाजपेई
रायबरेली। धूप में खड़ी एक कार में अचानक लगी आग देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई यह देख पूरे तहसील परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंचे दमकल की गाड़ी ने किसी तरह से आग पर काबू पाया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बता दे कि बुधवार समय करीब 1: बजे दोपहर की है जब शहर सदर तहसील परिसर में, धूप में खड़ी एक कार में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई जिसकी वजह से पूरे तहसील परिसर में अफरा तफरी मच गई इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की जानकारी दी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने, किसी तरह से आग पर काबू पाया नहीं तो अगर कार में धमाका होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था लेकिन इस पूरी घटना के दौरान ना तो आग लगने का कारण पता चल पाया और ना ही कर मालिक कोई सामने आया अग्निशमन विभाग के अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण का पता किया जा रहा है आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।