डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

अवैध कटों को चिन्हित कर करायें बन्द: डीएम

डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

रमेश बाजपेई 

रायबरेली,।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थिति बचत भवन सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु चिन्हित ब्लैक स्पॉट के निराकरण हेतु सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा निर्देशि दिये गये कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थल पर साइन बोर्ड, रम्बल स्ट्रिीप इत्यादि का कार्य प्राथमिकता से कराया जाये, इसके साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टि से दुर्घटना से बचाव हतु सड़क के डिवाइडर में लगे पेड़ों की छटाई कर झाड़ियों की साफ-सफाई शीघ्र सुनिश्चित करायी जायें। अवैध रूप से निर्मित कटो का चिन्हांकन कर उन्हें प्राथमिकता से बंद कराया जायें। प्रमुख राजमार्गों पर यू-टर्न लेने हेतु साइनेज बोर्ड लगाया जाए, जिससे लोग रॉग साइड में वाहन न चलाये। ब्लैक स्पॉट वाले स्थलों पर स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाये जायें।बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, सीओ सिटी अमित सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग महिपाल सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।