बछरावां के सालाना उर्स का विधायक रामलाल अकेला ने फीता काटकर किया उद्घाटन

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली ।स्थानीय कस्बे में कई दशकों से आयोजित होने वाला हाफिज रौनी रहमतुल्लाहअलेह व दलमत शाह बाबा व मखदूम शाह बाबा का 85 वां तीन दिवसीय सालाना उर्स पूर्व विधायक रामलाल अकेला के फीता काटकर उद्घाटन प्रारंभ हुआ। उद्घाटन के मौके पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति आपस में प्रेम सद्भाव का संदेश देती है उर्स लगने के स्थान पर जिन तीन पीर फकीरों की मजार बनी हुई है यह सब जाति धर्म और मजहब से ऊपर उठ चुके थे वह समाज को मानवता का संदेश देते थे आज भी इन मजारों पर बृहस्पतिवार के दिन मजारों पर कदम बोसी के लिए हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग आते हैं और उन्हें इसका फल भी मिलता है उनकी मुरादें पूरी हो जाती है पत्रकारों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह चौथा स्तंभ बहुत ही जिम्मेदार माना जाता है यह स्तंभ किसी भी देश की दशा और दिशा का निर्धारण करता है पत्रकारों की कलम निर्भीकता के साथ चलनी चाहिए पत्रकार को हमेशा चाटु कारिता से दूर रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिए अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसे पत्रकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है इस मौके पर अपने उद्बोधन में बछरावां नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी ने कहा की यह उर्स हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बना हुआ है बछरावां एक ऐसी जगह है जहां दशहरा मेला मेंआयोजित होने वाली रामलीला मैं हमारे मुस्लिम बिरादरी के युवक किरदार निभाते हैं वही उर्स कमेटी के अंदर अच्छी खासी संख्या हिंदुओं की है नफरत की दुकान चलाने वालों को बछरावां के इन कार्यक्रमों से सबक लेना चाहिए कार्यक्रम के दौरान उर्स कमेटी के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि रामलाल अकेला वह विशिष्ट अतिथि शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी क्षेत्र के अंदर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए थाना अध्यक्ष संजय त्यागी को माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी उर्स कमेटी के सदर निजामुद्दीन मंसूरी सभासद कुंवर वीरभान सिंह मयंक रंजन द्विवेदी डा चंद्रमणि त्रिपाठी शदाबुद्दीन भैइयन हुसैन तुषार मंसूरी अनस मंसूरी मोहम्मद आलम तौकीररेसू सहित कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा निर्वहन किया गया इस मौके पर प्रदेश के मशहूर कव्वाल व कव्वाला के बीच जवाबी कव्वाली का भी आयोजन किया गया।