कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के जन्मदिन पर हवन, गोष्ठी व गरीबों को वस्त्र भेंट

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।कांग्रेस विधान मंडल दल उत्तर प्रदेश की नेता एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना को उनके जन्मदिन पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व गणमान्यों ने बधाई व आशीर्वाद कार्यक्रम के अतिरिक्त गोष्ठी आयोजित कर उन्हें एक सशक्त विचारों वाली तथा पार्टी के प्रति वफादार कार्यकर्ताओं का साथ निभाने वाली नेता बताया।
इस मौके पर कस्बे के शांति नगर मोहल्ले के प्रसिद्ध पिपलेश्वर मंदिर में उनकी खुशहाली के लिए हवन एवं शुभकामनाएं सभा आयोजित की गई। वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस नेता डॉ घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता तथा पीसीसी सदस्य राकेश शर्मा द्वारा संचालित बैठक में चौ यशवीर सिंह मनीष जैन ,रणवीर तोमर, डॉ रामकुमार शर्मा,विक्रम सिंह सैनी,राज सिंह सैन,सतीश शर्मा,समीम खान, इस्लाम ठेकेदार आदि ने कांग्रेस नेत्री आराधना मिश्र मोना को उत्तर प्रदेश का भविष्य बताया। बाद में खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटी गई व जरूरतमंदों को वस्त्र भेंट किए गए।