घिटौरा में केंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।घिटौरा गांव में सोमवार को केंडल मार्च निकालकर पहलगाम में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बड़ी संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई और आक्रोश स्वरूप पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया।
कार्यक्रम में प्रवेश बंसल, कपिल, देवेंद्र, हरबीर, सचिन, राहुल समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए देश की अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। आयोजकों ने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।