रेंगते रहे वाहन, बजते रहे हार्न, जलाए रखी हैडलाइट

रेंगते रहे वाहन, बजते रहे हार्न, जलाए रखी हैडलाइट

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर । बढ़ती ठंड में कंपकपाये हाड ,कोहरे ने भी बढ़ाई मुसीबत | बढ़ते कोहरे को देखकर ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर वाहन रेंगते आए नजर |

सर्दी का मौसम के साथ ही लगातार ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है, जिसका असर बृहस्पतिवार में देखने को मिला। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा ,जिसके चलते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 70-100 की स्पीड रखने वाले वाहनों की गति भी धीमी हो गई | इस दौरान सावधानी और ब्रेक पर पैर के साथ ही हार्न बजाते हुए चलना तथा हैडलाइट जलाकर कुछ और सुरक्षित होना मानने के बावजूद वाहन रेंगते हुए ही नजर आए ।