करंट लगने से किसान की मौत, प्रशासन पर उठे सवाल।

करंट लगने से किसान की मौत, प्रशासन पर उठे सवाल।

राजापुर (चित्रकूट) – राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलवलिया में खेत में सिंचाई के दौरान करंट लगने से 60 वर्षीय किसान चुकाई प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रविवार की सुबह करीब 9 बजे उस समय घटी, जब वह ट्यूबवेल से खेत में पानी लगा रहे थे। अचानक करंट के संपर्क में आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, गांव में अन्ना गौवंशों से बचाव के लिए एक किसान ने खेत में कटीली तारों से करंट लगाया था। यह करंट ही चुकाई प्रसाद के शरीर में प्रवाहित हो गया और उनके लिए जानलेवा साबित हुआ। इससे पहले भी इस इलाके में एक गौवंश की करंट लगने से मौत हो चुकी थी, लेकिन बावजूद इसके प्रशासन की अनदेखी के कारण कटीली तारों को हटाया नहीं गया। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है और उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की तो भविष्य में ऐसे हादसों का खतरा बना रहेगा।

घटना के बाद घायल किसान को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक, यह दुखद घटना प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है, क्योंकि इलाके में करंट लगे तारों को हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

प्रशासन पर सवाल

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने इस गंभीर मामले की अनदेखी की है, जिससे यह घटना घटित हुई। यदि समय रहते करंट लगे तार हटाए गए होते, तो यह दुर्घटना रोकी जा सकती थी। प्रशासन को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

प्रभारी निरीक्षक का बयान

प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए कर्वी भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि परिजनों द्वारा कोई तहरीर प्राप्त होती है, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना न केवल एक किसान की असमय मौत का कारण बनी, बल्कि प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करती है। ग्रामीणों की आवाज अब प्रशासन तक पहुंचनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।