सड़क हादसा: बाइक सवारों को ट्रकों ने रौंदा, एक की हालत गंभीर।

सड़क हादसा: बाइक सवारों को ट्रकों ने रौंदा, एक की हालत गंभीर।

चित्रकूट। राजापुर थाना क्षेत्र के रगौली मोड के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, रगौली मोड के पास दो ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद दूसरे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में विश्वनाथ उर्फ मुनीम गर्ग (58 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सूरज बली (50 वर्ष) को मामूली चोटें आईं।

घटना के बाद भोलानाथ गर्ग, जो घायल विश्वनाथ के भाई हैं, ने बताया कि रविवार को उनका भाई और सूरज बली राजापुर बाजार गए थे और वापस लौटते वक्त यह हादसा हुआ। दोनों ट्रकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर पहुंचाया। वहां पर डॉ. दिनेश सिंह ने गंभीर रूप से घायल विश्वनाथ को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

परिजनों और अस्पताल प्रशासन द्वारा हादसे की जानकारी के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस अब दोनों अज्ञात ट्रकों की तलाश में जुटी हुई है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल उठने

लगे हैं।