एसडीएम ने सड़क मरम्मत को लेकर सख्त निर्देश दिए, 10 दिन में काम पूरा करने का अल्टीमेटम
मऊ, चित्रकूट: प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर मऊ में चल रहे सड़क मरम्मत कार्य को लेकर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सौरभ यादव ने अधिकारियों को कड़ा अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने सड़क के कार्य को 10 दिन के भीतर हर हाल में पूरा करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही या दुर्घटना होती है, तो नगर पंचायत और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
एसडीएम यादव ने नगर पंचायत मऊ के अधिशासी अधिकारी बी के गौतम और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कुलदीप साहू के साथ मऊ के राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डिवाइडर के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने, हर्जाड बोर्ड, रिफ्लेक्टर और डेलिनेटर्स लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, सड़क की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5 किलोमीटर तक मानक के अनुसार ब्रेकर लगाने और 100 मीटर तक स्टडस की व्यवस्था करने का आदेश दिया।
"किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी," एसडीएम ने सख्त शब्दों में कहा। उन्होंने अधिकारियों से डिवाइडर की स्ट्रीट लाइटों की नियमित जांच और सड़क के किनारे लगे पेड़ों की टहनियों की सफाई कराने की भी अपील की, ताकि यातायात में कोई रुकावट न आए।
एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सड़क मरम्मत का काम 31 दिसंबर तक पूरा नहीं होता, तो महाकुंभ के दौरान किसी भी अप्रिय घटना के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। उनका यह कदम मऊ में यातायात सुरक्षा को सुनिश्चित करने और महाकुंभ के दौरान सुचारु आवागमन को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया है।