विधायक निधि से धन आवंटित होने के बावजूद रोडवेज बस स्टैंड पर नहीं हैं जन सुविधाएं : जितेंद्र तोमर

विधायक निधि से धन आवंटित होने के बावजूद रोडवेज बस स्टैंड पर नहीं हैं जन सुविधाएं : जितेंद्र तोमर

मकानों के बैक डोर व विंडो कराएं बंद, यात्री शैड की हो व्यवस्था

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर की बावली चुंगी पर बने रोडवेज स्टैंड पर यात्रियो के लिए जन सुविधाओं और यात्री शैड तक के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से दैनिक यात्रियों तक में रोष पनप रहा है | इतना ही नहीं, बस स्टैंड की भूमि पर नागरिकों ने अपने मकानो के खुले बैक डोर व विन्डो तक भी बंद नहीं हो सके, जिसे बस स्टैंड पर सुरक्षा के मद्देनजर ठीक नहींं माना जा रहा है |

शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि ,राज्यमंत्री व बडौत विधायक केपी मलिक अपनी विधायक निधि से यात्रियों को जनसुविधा दिलाने हेतु भवन निर्माण कराना चाहते हैं, जिसके लिए विधायक निधि का बजट भी स्वीकृत हो गया तथा ठेकेदार को सुलभ शौचालय भवन निर्माण का ठेका भी छोड़ दिया गया, लेकिन रोडवेज विभाग द्वारा भवन निर्माण की विभागीय अनुमति न देने पर भवन निर्माण का मामला अधर में लटका है, दूसरी ओर जन सुविधाओं के अभाव में यात्रियों को परेशानी उठानी पड रही है।

शिक्षक नेता ने पत्र के माध्यम से डीएम , क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम मेरठ व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बड़ौत डिपो से आग्रह किया कि, वे बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय भवन किस स्थान पर बने, यह तय कर विधायक निधि से उक्त भवन निर्माण हेतु विभागीय अनुमति पत्र जारी करने का कष्ट करें।

बताया कि, इस भूमि पर मिट्टी भराव कर बस स्टैंड हेतु खड़ंजा निर्माण व यात्री स्टैंड भी अपने पूर्व कार्यकाल में बनवाया था।अब यह खडंजा गढ्ढे में तब्दील हो गया है तथा बारिश होते ही यहां पर दलदल बन जाती है ,जिससे बस खडी करने मे भी दिक्कत आती है, अतः इस भूमि का फिर से भराव कर खडंजा लगवाया जाए तथा अवैध तरीके से खुले मकान के बैक डोर व विन्डो बंद करवाए जाएं।