चित्रकूट -जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 चीनी, आधार कार्ड फीडिंग सीडिंग, निलंबित दुकानें, रिक्त उचित दर दुकानें, मिड डे मील योजना, अनुपूरक पुष्टाहार योजना,ई पास मशीन से वितरण, निशक्तजन, राशन कार्ड पोर्टबिल्टी,सिंगल स्टेज व्यवस्था आदि की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि गरीब कल्याण अन्न योजना के वितरण के संबंध में जो शासन से निर्देश प्राप्त हो उससे अवगत कराया जाए, विद्यालयों में मिड डे मील तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खाद्यान्न समय से वितरण कराया जाए, उन्होंने कहा कि खाद्यान्न का वितरण सही तरीके से कराया जाए कहीं पर कोई समस्या नहीं होना चाहिए बाल विकास परियोजना अधिकारी से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से जो खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है उसका सत्यापन कराएं की सही वितरण हो रहा है या नहीं जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि जो पूर्वेक्षण के लिए अधिकारी लगाए गए हैं उनसे रजिस्टर चेक अवश्य कराया जाए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि जनपद के लोग बाहर रह रहे हैं और वह पोर्टबिल्टी से खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं उसका विवरण रखा जाए, सिंगल स्टेज व्यवस्था सभी जगह लागू किया जाए तथा उचित दर विक्रेता के यहां पर खाद्यान्न पहुंचाएं खाद्यान्न की गाड़ियों का रूट चार्ट भी बनाया जाए तथा जीपीएस भी लगा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिए कि आयुष्मण कार्ड में प्रगति कराएं प्रत्येक माह का लक्ष्य सभी उचित दर विक्रेताओं को दिया जाए तथा कितने बनाए गए उसकी सूची माह के अंत में उपलब्ध कराएं सभी गौशालाओं पर बोरा की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
बैठक के दौरान में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी वी के महान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, डिप्टी आरएमओ अविनाश चंद्र झा, बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।