चित्रकूट-17 के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही।

चित्रकूट-17 के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही।

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ अजीत कुमार पाण्डेय द्वारा जनता में भय, आतंक फैलाकर गुण्डा-गर्दी करने वाले बबलू केवट निवासी मटियारी, खुन्नूलाल उर्फ मानसिंह, निवासी धवाड़ा, रोहित केवट निवासी भिटरिया, कल्लू उर्फ नेपाली निवासी मण्डौर, कल्लू पाण्डेय उर्फ श्यामसुन्दर निवासी सिकरो, किशोरीलाल निवासी मटियारा, शिवलाल निवासी टिकरा, मुन्ना केवट निवासी भिटरिया, राममिलन निवासी सुरौधा, मूलचन्द्र निवासी सुरौधा, शिवप्रसाद निवासी मटियारा, मुल्ला केवट निवासी बरवार, भगौती निवासी सिकरो, लाला उर्फ बच्चा निवासी मटियारा, संतोष पासी निवासी सुरौधा, बबली केवट निवासी मवईकला व भानू भौकाल उर्फ त्रिपुरेश निवासी मवई कला के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।